योगनगरी ऋषिकेश में पूर्व घोषित तिथि के मुताबिक आज रेल के संचालन का ट्रायल नहीं होगा। बीते दिनों हुई लगातार बारिश ने रेल विकास निगम लि. (आरबीएनएल) के मंसूबों पर पानी फेर दिया है। अब निगम के आला अधिकारियों ने यहां रेल के सफल संचालन के लिए 16 फरवरी को ट्रायल करने का निर्णय लिया है।
गौरतलब है कि रेल विकास निगम ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के प्रथम रेलवे स्टेशन योगनगरी ऋषिकेश में चार फरवरी को रेल संचालन के माध्यम से यहां ट्रायल करने का निर्णय लिया था। आरबीएनल के परियोजना प्रबंधक ओपी मालगुड़ी ने बताया कि आगामी 16 फरवरी को योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन में ट्रायल किया जाएगा। इसका निरीक्षण रेलवे सुरक्षा आयुक्त करेंगे। उनकी हामी के बाद ही यहां ट्रेन का संचालन किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि ट्रेन के संचालन से पूर्व यहां स्टेशन का शुभारंभ होगा।
शिव और नंदी की मूर्ति का भी होगा अनावरण
योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन को केदारनाथ का प्रतिरूप देने के अलावा यहां आरबीएनएल की ओर से भगवान शिव और उनके वाहन नंदी की विशाल मूर्ति भी स्थापित की गई है। मूर्तियों को परिधा मूर्ति कला केंद्र, हरिद्वार में आकार दिया गया। स्टेशन के केदारनाथ प्रत िरूप के सामने पांच फुट के ऊंचे चबूतरे पर 12 फीट उंची भगवान शिव की प्रतिमा विराजमान है। उनके सामने पांच फीट उंचे चबूतरे पर चार फीट ऊंची और तीन फीट चौड़ी नंदी महाराज की प्रतिमा विराजमान है।
15 फरवरी तक ट्रेनों का संचालन
आगामी 15 फरवरी तक ऋषिकेश स्टेशन में रेलों का संचालन नहीं हो पाएगा। स्टेशन अधीक्षक आरपी मीणा ने बताया कि फिलहाल यहां ट्रेनों का संचालन नहीं होगा।
काउंट डाउन हुआ जीरो, बंद की गई घड़ी
पूर्व में तय योजना के तहत 4 फरवरी को ट्रायल करने के लिए योग नगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर काउंटडाउन घड़ी लगाई गई है। अब ट्रायल की तिथि 16 फरवरी घोषित होने के कारण फिलहाल काउंट डाउन जीरो कर दिया गया है। इसके साथ ही घड़ी भी बंद कर दी गई है।