अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से चौतरफा खुशी का इजहार हो रहा है। लोग जहां सुप्रीम कोर्ट के इस ऐतिहासिक फैसले को हिंदू मुस्लिम एकता और भाईचारे की नजर से देख रहे हैं वही समाज के कुछ ऐसे लोग भी हैं जो मंदिर मस्जिद निर्माण में अहम हिस्सेदारी निभाने के लिए बढ़चढ कर आगे आ रहे हैं। देहरादून के राजपुर रोड स्थित श्री शिर्डी साईं बाबा देवस्थानम ट्रस्ट ने एक - एक लाख रुपए का दान मंदिर मस्जिद निर्माण के लिए केंद्र सरकार को चेक के द्वारा भेजा है। साईं मंदिर के ट्रस्टी केएन भल्ला ने बताया की अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला ऐतिहासिक और न्याय संगत है। यह एक ऐसा फैसला है जिसमें सभी धर्मों का सम्मान झलकता है। उन्होंने बताया हिंदू मुस्लिम भाईचारा की मिसाल कायम करने के लिए ट्रस्ट ने मंदिर मस्जिद निर्माण हेतु एक - एक लाख रुपए दान स्वरूप केंद्र सरकार को भेजें हैं।
मंदिर मस्जिद को एक एक लाख दान